VISION –

To impart quality and job-oriented education with moral ethics and discipline to the students of this tribal area for their complete personality development.

MISSION –

To achieve excellence in providing education through innovative methods of teaching and learning.
To provide quality education to the students of this tribal area to make them self-sufficient and inculcate in them values of self respect, mutual respect, oneness among the college fraternity and enable them to develop a sense of pride towards the institution.
To cater to the educational needs of the socio-economically weak section of the society and motivating them for research and innovation and providing job opportunities for these local students locally using the limited resources in the local industries.
महाविद्यालय का Vision & Mission –
इस आदिवासी क्षेत्र के छात्रो का संपूर्ण व्यक्तित्व विकास एवं नैतिक मूल्यों, अनुशासन सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना एवं उन्हें रोजगारोन्मुख बनाना।
अध्ययन, अध्यापन के नवीनतम तकनीक का उपयोग करते हुये उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करना।
आदिवासी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आत्म सम्मान, आपसी एकता एवं भाईचारा जैसे मूल्यों को विकसित तथा अपने संस्थान के प्रति गौरवान्वित महसूस कराना।
समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों की शैक्षणिक जरूरतों की पूर्ति करना एवं उन्हें शोध एवं नवरचना तथा रोजगार के अवसरों के लिये प्रेरित करना।
“आरोह तमसो ज्योति ” महाविद्यालय का आदर्श वाक्य है, तथा महाविद्यालय परिवार इसे सफल करने हेतु समर्पित है।